अमेरिकी संसद में प्रस्ताव से पहले बिटकॉइन पहली बार 1.23 लाख डॉलर के पार

दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर उत्साह का माहौल है। सोमवार को अमेरिकी संसद में क्रिप्टो बाजार के पक्ष में प्रस्ताव आने से पहले बिटकॉइन ने रिकॉर्ड स्तर पर छलांग लगाई है। बीते सात दिनों में इसमें लगभग 13% की वृद्धि देखी गई है और यह पहली बार 1,23,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर गया है।

जानकारों के अनुसार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डिजिटल एसेट्स के पक्ष में लगातार मुखर रहे हैं और स्वयं एक क्रिप्टो फर्म से जुड़े हुए हैं, जिसने हाल ही में पाकिस्तान सरकार के साथ समझौता भी किया है।

अमेरिकी संसद में बिल से बढ़ी उम्मीदें

सोमवार से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में ऐसे विधेयकों पर चर्चा होनी है, जो क्रिप्टो उद्योग को कानूनी स्पष्टता और संरचना प्रदान करेंगे। इससे बाजार में सकारात्मक संकेत गया है और निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। पिछले 24 घंटों में वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप में 3.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे कुल मार्केट वैल्यू 3.8 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गई है।

बिटकॉइन ने रचा नया इतिहास

कॉइनमार्केट डॉट कॉम के अनुसार, सोमवार दोपहर 1:15 बजे बिटकॉइन की कीमत 122,829.41 डॉलर थी, जो बीते दिन की तुलना में लगभग 4% अधिक रही। कारोबारी सत्र के दौरान यह 123,091.61 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। 2024 में अब तक बिटकॉइन 29% ऊपर चढ़ चुका है, जबकि पिछले एक वर्ष में निवेशकों को करीब 104% का रिटर्न मिला है।

अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी

  • इथेरियम (Ethereum): 2.76% की बढ़त के साथ 3000 डॉलर के पार
  • एक्सआरपी (XRP): करीब 6% की उछाल, मूल्य लगभग 3 डॉलर
  • सोलाना (Solana): 2.7% की तेजी के साथ 166.70 डॉलर
  • डॉगेकॉइन (Dogecoin): 4.36% की बढ़त, भाव 0.2082 डॉलर
  • कारडानो (Cardano): लगभग 3% की तेजी, 0.7610 डॉलर
  • शिबा इनु (Shiba Inu): 5% बढ़त, 0.00001391 डॉलर

बीते सप्ताह इन सभी क्रिप्टो टोकनों में 10% से 30% तक की उछाल देखी गई है।

भविष्य की संभावनाएं

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पारित होते हैं, तो बिटकॉइन निकट भविष्य में 1.25 लाख डॉलर का आंकड़ा पार कर सकता है। वहीं, वैश्विक क्रिप्टो बाजार का आकार 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर सकता है, जो भारत की कुल GDP से भी अधिक होगा। वर्तमान में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here