बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, आईईडी धमाके में चार ग्रामीण घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की हिंसक गतिविधि सामने आई है। मद्देड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आने से चार ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना धनगोल और बंदेपारा गांवों के समीप जंगल क्षेत्र में हुई, जहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के इरादे से आईईडी लगाया था। दुर्भाग्यवश यह विस्फोट ग्रामीणों की आवाजाही के दौरान सक्रिय हो गया, जिससे चार लोग घायल हो गए।

प्रशासन की ओर से घटनास्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here