मुजफ्फरनगर। शहर में जल निकासी और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में नगरपालिका परिषद की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में सोमवार को बड़ी पहल की गई। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दो वार्डों में लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से बनी आठ सीसी सड़कों और एक नाले का उद्घाटन कर उन्हें आमजन को समर्पित किया।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, भाजपा पदाधिकारी, सभासदगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सभासदों और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और आमजन की समस्याओं को सीधे सुना। उन्होंने वार्ड संख्या 17 अंतर्गत कूकड़ा क्षेत्र में पांच सीसी सड़कों और लगभग 30 मीटर लंबे नाले के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस नाले से क्षेत्र की तीन कॉलोनियों को बेहतर जल निकासी की सुविधा मिलेगी, जिससे बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि इस चरण में पालिका द्वारा विभिन्न निधियों से प्राप्त करीब 80 लाख रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर के विस्तारित क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
इस दौरान स्थानीय सभासदों और नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान जनसहभागिता से ही संभव है।
उपस्थित गणमान्य लोगों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित शास्त्री, महामंत्री सुशील गोयल, सभासद प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, अनुज कुमार, ललित कुमार, विजय प्रजापति, लोकेश बंसल, विपिन कुमार, शिवकुमार सहित अन्य कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।