बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने लंदन में आयोजित विंबलडन चैंपियनशिप में शिरकत की, जहां उनका फैशन सेंस खासा ध्यान खींचता नज़र आया। उर्वशी ने इस मौके पर सफेद रंग की कोर्सेट मिडी ड्रेस पहनी थी। उन्होंने पोनीटेल हेयरस्टाइल और सधे हुए मेकअप के साथ अपने लुक को परिपूर्ण किया।
हालांकि, इस दौरान उनके फैशनेबल लुक से अधिक लोगों की नजर उनके हैंडबैग पर टिकी रही। दरअसल, उनके बैग पर लटकते हुए चार रंग-बिरंगे लाबुबू डॉल्स ने सभी का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर लोगों की इस अनोखे एक्सेसरी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं और सोशल मीडिया पर चर्चा
जहां कुछ लोगों ने उर्वशी के इस नए अंदाज़ को सराहा, वहीं कई यूज़र्स ने इसका हल्के-फुल्के अंदाज़ में मज़ाक भी बनाया। एक यूज़र ने लिखा, “चार लाबुबू कैरी करने वाली पहली भारतीय महिला”, तो किसी ने चुटकी लेते हुए कहा, “सिंड्रेला के हाथ में लाबुबू”। वहीं, कुछ फैशन प्रेमियों ने इन डॉल्स को ट्रेंडी और क्यूट बताते हुए पसंद भी किया।
लाबुबू डॉल: नया फैशन ट्रेंड
पिछले कुछ समय से लाबुबू डॉल्स ग्लोबल फैशन में एक नया चलन बनकर उभरे हैं। न केवल उर्वशी, बल्कि कई अन्य हस्तियां भी इन डॉल्स को अपने बैग या चाबी के साथ कैरी करते हुए देखी गई हैं। हाल ही में गायक नेहा कक्कड़ ने भी इंस्टाग्राम पर ऐसी ही तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें उनके हाथ में लाबुबू डॉल नजर आई।
क्या है लाबुबू डॉल?
लाबुबू एक काल्पनिक पात्र है, जिसे 2025 में हांगकांग के कलाकार Kasing Lung ने डिजाइन किया था। इसका अनूठा रूप कुछ लोगों को अजीब तो कुछ को बेहद आकर्षक लगता है। इन डॉल्स को चीनी कंपनी Pop Mart ने लोकप्रिय बनाया। K-Pop स्टार लिसा (Blackpink) द्वारा सोशल मीडिया पर लाबुबू डॉल्स के साथ पोस्ट साझा करने के बाद यह ट्रेंड और तेजी से फैला। आज यह डॉल्स इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज़ के बीच भी फैशन एक्सेसरी के रूप में लोकप्रिय हो चुकी हैं।