लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया, सीरीज़ में बनाई 2-1 की बढ़त

लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से मात देकर पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। सोमवार को टेस्ट के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 170 रन पर सिमट गई।

दोनों टीमों की पहली पारी बराबर, दूसरी पारी में अंतर

मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 387 रन बनाए, जिसमें जो रूट (104), जेमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (56) की अहम पारियां शामिल रहीं। जवाब में भारत ने भी उतना ही स्कोर खड़ा किया। केएल राहुल ने 100, ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन बनाए।

दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 192 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद भारत को जीत के लिए 193 रनों की जरूरत थी, लेकिन पूरी टीम 170 पर ही ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल पाया।

भारतीय बल्लेबाज़ों ने गंवाए अहम मौके

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। करुण नायर (14) और शुभमन गिल (10) भी टिक नहीं पाए। कप्तान गिल के जल्दी आउट होने के बाद भारत की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। ऋषभ पंत (9), वॉशिंगटन सुंदर (0), केएल राहुल (39) और नीतीश रेड्डी (13) भी अहम समय पर आउट हो गए।

जडेजा ने बुमराह (5) और सिराज (4) के साथ क्रमशः 35 और 23 रनों की साझेदारियां कीं, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स और आर्चर ने तीन-तीन, कार्स ने दो और वोक्स-बशीर ने एक-एक विकेट चटकाए।

भारतीय गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। सिराज ने डकेट और पोप को आउट किया, जबकि नीतीश रेड्डी ने क्राउली को चलता किया। आकाश दीप ने ब्रूक का विकेट लिया। वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में चार विकेट झटके, जिसमें रूट, स्मिथ, स्टोक्स और बशीर शामिल थे। बुमराह ने वोक्स और कार्स को आउट किया, जबकि आर्चर अंत तक नाबाद रहे।

भारतीय टीम की विदेशी सरज़मीं पर दूसरी सबसे करीबी हार

इस मुकाबले में मिली हार विदेशी ज़मीन पर भारत की दूसरी सबसे करीबी टेस्ट हार रही। इससे पहले 1977 में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 16 रन से शिकस्त मिली थी।

हार का अंतरविपक्षी टीमस्थानवर्ष
16 रनऑस्ट्रेलियाब्रिस्बेन1977
22 रनइंग्लैंडलॉर्ड्स2025
31 रनइंग्लैंडबर्मिंघम2018
38 रनऑस्ट्रेलियाएडिलेड1992
38 रनवेस्टइंडीजबारबाडोस1997

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here