कांवड़ियों की वेशभूषा में चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान शिविरों से मोबाइल और अन्य सामान चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कांवड़ियों की वेशभूषा पहनकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कांवड़ियों का भेष धारण कर शिविरों में चोरी कर रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मीनाक्षी चौक और कम्पनी बाग के पास से पांच आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में सुहैल उर्फ चोकड़ निवासी लद्वावाला, आसिफ निवासी लद्वावाला, एक अन्य आसिफ निवासी शाहबुद्दीनपुर रोड, शादाब निवासी कूक्का और आबिद निवासी मोहल्ला केवलपुरी शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे कांवड़ यात्रियों का वेश धारण कर शिविरों में घुसते थे और मौका मिलते ही मोबाइल व अन्य सामान चुरा लेते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here