मुजफ्फरनगर। बरला हाईवे पर एक ई-रिक्शा की टक्कर में महिला कांवड़िया समेत तीन कांवड़िये घायल हो गए। हादसे में उनकी कांवड़ भी टूट गई। घटना से नाराज़ कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पानीपत स्थित ग्राम पट्टी कल्याण की रहने वाली सरोज देवी अपने देवर सुनील और कुछ अन्य परिजनों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा कर रही थीं। जब यह दल बरला हाईवे पर फ्लाईओवर के समीप पहुंचा, तो पीछे से आ रहे एक ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में सरोज देवी, उनके देवर सुनील और रवि प्रकाश निवासी लोनी, गाजियाबाद सड़क पर गिरकर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक फिरोज पुत्र अब्बास निवासी पुरकाजी को पकड़ लिया और आक्रोश में उसकी पिटाई कर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और कांवड़ यात्रियों को शांत कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया।