राजस्थान में मानसून का कहर: अब तक 7 की मौत, चंबल में बहे 6 लोगों की तलाश जारी

राजस्थान में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जलभराव, करंट लगने, डूबने और आकाशीय बिजली की घटनाओं में अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है। कई नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे विभिन्न जिलों में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।

कोटा में चंबल नदी में बहे छह लोग, रेस्क्यू अभियान जारी
कोटा जिले के निमोदा हरिजी गांव स्थित एक मंदिर के पास पानी के तेज बहाव में सात लोग बह गए, जिनमें से एक को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि छह लोग अब भी लापता हैं। उनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है। शहर के बंधा धर्मपुरा और रानपुर थाना क्षेत्र में भी जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे कई शैक्षणिक संस्थान और उद्योग प्रभावित हुए हैं।

छात्रा की नाले में बहने से मौत, 150 छात्र परीक्षा केंद्र पर फंसे
कोटा के महर्षि अरविंद इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे करीब 150 छात्र बारिश के कारण फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली गई। इसी दौरान कॉलेज के बाहर एक बरसाती नाले में स्कूटी सवार युवती बह गई, जिसकी बाद में डेढ़ घंटे की तलाश के बाद शव बरामद किया गया। युवती परीक्षा देने कॉलेज जा रही थी।

जोधपुर रेलवे स्टेशन जलमग्न
जोधपुर में भारी वर्षा के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रेलवे स्टेशन तक पानी भर गया है और पटरियां भी जलमग्न हैं। प्रशासन ने छात्रों को एहतियातन स्कूल न भेजने की सलाह दी है।

जयपुर की सड़कों पर बने गहरे गड्ढे, हादसे टले
राजधानी जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो पिलर नंबर 148 के समीप सड़क धंसने से लगभग 12 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। इसके पास दो और गड्ढे भी दिखाई दिए हैं। ट्रैफिक को अब भी पूरी तरह डायवर्ट नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक स्कूटी सवार को गिरने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया।

चित्तौड़गढ़ में तीन छात्र डूबे, भरतपुर में मकान गिरा
चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र में नीलिया महादेव झरने पर पिकनिक मनाने गए तीन छात्र तेज बहाव में डूब गए। वहीं, भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में एक दो मंजिला मकान की छत गिरने से एक युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई। अन्य जिलों में भी बारिश संबंधी हादसों में दो और लोगों की जान गई है।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 15 जुलाई को जोधपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 16 जुलाई को अजमेर, जोधपुर और बीकानेर के कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here