अमृतसर। श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यह धमकी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी।
जैसे ही इस सूचना की पुष्टि हुई, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंदिर, परिक्रमा मार्ग, लंगर भवन और सरायों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया। एसजीपीसी टास्क फोर्स द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है, वहीं सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
एसजीपीसी के सचिव कुलवंत सिंह मन्नन ने बताया कि ईमेल प्राप्त होने के करीब चार घंटे के भीतर समिति ने पुलिस को सूचना दे दी थी। उन्होंने कहा कि यह धमकी प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत होती है, लेकिन एहतियातन किसी भी अनहोनी से बचने के लिए परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पुष्टि की कि इस संबंध में पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वर्ण मंदिर के बाहर स्कैनर और अन्य सुरक्षा उपकरण भी लगाए जाएंगे।