भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को एम्स भुवनेश्वर के बर्न यूनिट का दौरा किया और बालासोर की एक कॉलेज छात्रा से मुलाकात की, जिसने हाल ही में आत्मदाह का प्रयास किया था। राष्ट्रपति वहां एम्स के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं।
राष्ट्रपति ने बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती 19 वर्षीय छात्रा के स्वास्थ्य की जानकारी ली और इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत की। एम्स के निदेशक डॉ. अशुतोष बिस्वास ने बताया कि छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। फिलहाल उसे सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
राष्ट्रपति ने जताई संवेदना
राष्ट्रपति मुर्मू ने अस्पताल प्रशासन से इलाज की प्रक्रिया की जानकारी लेने के साथ ही पीड़िता के भाई से मुलाकात की। छात्रा के भाई ने बताया कि राष्ट्रपति ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा, “भगवान जगन्नाथ से आपकी बहन के लिए प्रार्थना करूंगी। जब वह स्वस्थ हो जाएगी, तब मैं उसके लिए कुछ करूंगी।”
क्या है मामला?
छात्रा बालासोर स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की बीएड इंटीग्रेटेड सेकेंड ईयर की छात्रा है। उसने कॉलेज प्रशासन पर यौन उत्पीड़न की शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर आत्मदाह का प्रयास किया था।
छात्रा ने कॉलेज के शिक्षा विभाग के प्रमुख समीर कुमार साहू पर यौन शोषण की मांग करने और इनकार करने पर करियर बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस गंभीर प्रकरण के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष और आरोपी समीर साहू को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है।