कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में ग्राम सभा नंदलालपुर के अंतर्गत खानपुर कुर्मी गांव को जोड़ने वाला कच्चा संपर्क मार्ग हाल की बारिश के कारण जलभराव और कीचड़ में तब्दील हो गया है। स्थिति यह हो गई है कि करीब आठ मीटर के इस रास्ते से न सिर्फ वाहन गुजरना मुश्किल हो गया है, बल्कि पैदल चलना भी चुनौती बन गया है।
सोमवार को गांव निवासी एक बुजुर्ग की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजन किसी वाहन को घर तक नहीं ला सके, इसलिए उन्हें चारपाई पर लिटाकर कीचड़ भरे रास्ते से मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विकास कार्यों के दावों पर सवाल
भले ही केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधाओं से जोड़ने के लिए लगातार बजट आवंटन कर रही हो, लेकिन खानपुर कुर्मी गांव को जोड़ने वाला यह संपर्क मार्ग प्रशासनिक दावों को कठघरे में खड़ा करता है। यह मार्ग ताजपुर रोड को सैंसारपुर, कूंदेपुर, पंथरा और कछपुरा जैसे अन्य गांवों से जोड़ता है। स्थानीय निवासी मोहित दुबे ने बताया कि कई वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे मार्ग बेहद खराब हालत में है। ट्रैक्टर और अन्य भारी वाहनों के आवागमन से सड़क गड्ढों में बदल चुकी है।
हाल ही में हुई बारिश के कारण ये गड्ढे जलभराव से भर गए हैं और पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत से लेकर अधिकारियों तक शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
स्वास्थ्य संकट में भी मदद नहीं
बीते सोमवार को गांव के करन सिंह, जो सांस की बीमारी से पीड़ित हैं, की तबीयत बिगड़ गई। खराब सड़क की वजह से वाहन उनके घर तक नहीं पहुंच सका। परिवार के लोग उन्हें चारपाई पर लिटाकर दलदली रास्ते से मुख्य सड़क तक ले गए और फिर वहां से निजी वाहन के माध्यम से इलाज के लिए घिलोई पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने जताया रोष
ग्रामीणों—राकेश दुबे, जितेंद्र, गोविंद राजपूत, अखिलेश, लल्ला सिंह, आशा देवी, आनंद राजपूत, रवि दुबे और अजय दुबे—ने कहा कि यदि इस जर्जर मार्ग के चलते किसी ग्रामीण की जान चली जाती है, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।
प्रशासन की सफाई
ब्लॉक विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने बताया कि खानपुर कुर्मी की मुख्य पक्की सड़क सही हालत में है, लेकिन ग्रामीण प्रायः एक शॉर्टकट कच्चे मार्ग का उपयोग करते हैं जिसकी लंबाई लगभग 800 मीटर है। पंचायत सचिव से जानकारी ली गई है कि इस मार्ग के निर्माण के लिए 20 से 21 लाख रुपये की आवश्यकता है, जबकि पंचायत के पास इतनी धनराशि उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने बताया कि आगामी क्षेत्र पंचायत कार्ययोजना में इस मार्ग को शामिल कर निर्माण कराया जाएगा। तब तक मार्ग को समतल कराने के निर्देश ग्राम प्रधान और सचिव को दिए गए हैं।