जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक को आया हार्ट अटैक, मेरठ में चल रहा इलाज

मेरठ। प्रदेश सरकार में जलशक्ति राज्य मंत्री और हस्तिनापुर से बीजेपी विधायक दिनेश खटीक को रविवार देर रात हृदयगति रुकने (हार्ट अटैक) की शिकायत के बाद आनन-फानन में मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

सफल एंजियोप्लास्टी के बाद स्थिति नियंत्रण में

अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. ममतेश गुप्ता ने जानकारी दी कि मंत्री दिनेश खटीक को सीने में तेज दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई, जिसके बाद तुरंत एंजियोग्राफी की गई और ब्लॉकेज को दूर करने के लिए सफल एंजियोप्लास्टी की गई।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि उपचार के बाद मंत्री की हालत अब खतरे से बाहर है। उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है और विशेषज्ञों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

हेल्थ बुलेटिन में मिली राहत की जानकारी

अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि मंत्री की स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने तक उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। अगर स्वास्थ्य में सुधार जारी रहा, तो आगामी कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण विश्राम की सलाह दी है।

गौरतलब है कि दिनेश खटीक उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के सदस्य हैं और मेरठ जिले की हस्तिनापुर सीट से विधायक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here