यूपी के 60,244 नवचयनित सिपाहियों का प्रशिक्षण 21 जुलाई से होगा शुरू

उत्तर प्रदेश पुलिस में हाल ही में चयनित 60,244 सिपाहियों को आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण निदेशालय ने प्रशिक्षण केंद्रों का आवंटन कर दिया है। यह प्रशिक्षण 21 जुलाई से शुरू होगा और कुल 9 माह की अवधि का होगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश के 10 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों और 102 जनपद स्तर तथा पीएसी के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें 45,055 पुरुष और 11,621 महिला सिपाही शामिल हैं।

वहीं, भर्ती परीक्षा में सफल कुल 3,568 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए अब तक रिपोर्ट नहीं की है। आशंका है कि वे अब पुलिस सेवा से दूरी बनाना चाहते हैं। डीजीपी मुख्यालय को 10 जुलाई तक मिली जानकारी के अनुसार 56,676 नवचयनित सिपाहियों ने संबंधित केंद्रों पर आमद दर्ज कराई है। इनमें मृतक आश्रित कोटे से चयनित 445 अभ्यर्थी भी प्रशिक्षण लेंगे।

प्रशिक्षण की तैयारियों को लेकर एडीजी प्रशिक्षण बीडी पाल्सन ने सभी प्रशिक्षण केंद्र प्रमुखों को पत्र भेजकर बैरक, कक्षा कक्ष, भोजनालय, शौचालय और स्नान सुविधाओं की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि वे स्वयं केंद्रों का निरीक्षण करें और प्रशिक्षण कार्य के लिए ऐसे कर्मियों की नियुक्ति करें जिनका आचरण और कर्तव्यनिष्ठा आदर्श रही हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here