नकली कीटनाशकों और उर्वरकों पर लगाम के लिए मोबाइल लैब जरूरी: अशोक बालियान

मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर देशभर में मोबाइल वैन आधारित जांच प्रयोगशालाएं स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नकली और अधोमानक कीटनाशकों व उर्वरकों का बढ़ता प्रचलन किसानों के लिए एक गंभीर संकट बनता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए यह कदम जरूरी है।

बालियान ने कहा कि इन मोबाइल लैब्स के माध्यम से कीटनाशकों और उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच मौके पर ही की जा सकेगी, जिससे नकली उत्पादों को बाजार में आने से पहले ही रोका जा सकेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इन वैनों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और कृषि विज्ञान केंद्रों (KVKs) से जोड़ा जाए, ताकि जांच प्रक्रिया वैज्ञानिक और पारदर्शी बन सके।

उन्होंने आगे कहा कि जैसे तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के नमूनों की जांच के लिए मोबाइल लैब्स का उपयोग करती हैं, वैसे ही कृषि इनपुट की गुणवत्ता जांचने के लिए भी इस प्रकार की मोबाइल लैब व्यवस्था होनी चाहिए।

बीज की गुणवत्ता जांच में भी हो इस्तेमाल

अशोक बालियान ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार ने हाल ही में “साथी” (SATHI – Seed Traceability, Authentication and Holistic Inventory) पोर्टल और ऐप की शुरुआत की है, जो बीज की गुणवत्ता और उत्पत्ति के बारे में जानकारी देता है। हालांकि, इस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मोबाइल जांच सुविधा को भी इसमें शामिल किया जाए। इससे किसान अपने क्षेत्र में ही खरीदे गए बीज की गुणवत्ता की सटीक जांच कर सकेंगे और नकली या घटिया बीजों की पहचान कर सकेंगे।

किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

बालियान ने जोर देकर कहा कि इस पहल से न केवल सरकार को राजस्व की हानि से बचाया जा सकता है, बल्कि किसान भी नकली उत्पादों से होने वाले नुकसान से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नकली उत्पादों के कारण किसानों की फसलें खराब हो रही हैं, जिससे उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ रहा है।

केंद्र सरकार से समुचित कार्रवाई की अपील

अपने पत्र के अंत में अशोक बालियान ने केंद्र सरकार से तत्काल प्रभाव से इस दिशा में कदम उठाने और नीति बनाकर मोबाइल वैन प्रयोगशालाओं की स्थापना करने की मांग की है, ताकि कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बढ़ावा मिल सके।


लेखक परिचय:
अशोक बालियान, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन हैं और लंबे समय से किसानों के अधिकारों एवं हितों के लिए कार्यरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here