दिल्ली: सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शिक्षण संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां सामने आई हैं। मंगलवार को द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को धमकी भरे ईमेल मिले, जिनमें संस्थानों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और विशेष पुलिस इकाइयां घटनास्थलों पर पहुंच गईं। दोनों संस्थानों को तुरंत खाली करा लिया गया और इलाके की गहन तलाशी ली गई, लेकिन किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।

पहले भी मिल चुकी हैं फर्जी धमकियां

सोमवार को भी दिल्ली के तीन अलग-अलग स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी। द्वारका, रोहिणी और चाणक्यपुरी में स्थित सीआरपीएफ और नेवी स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने सभी स्थानों पर जांच के बाद इन संदेशों को फर्जी करार दिया।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि एक पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके की तलाशी ली गई। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ मिलकर स्कूल परिसर की जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसी तरह, रोहिणी और चाणक्यपुरी पुलिस अधिकारियों ने भी जांच के बाद खबर को अफवाह बताया।

साइबर सेल जुटी जांच में

धमकी भरे ईमेल कहां से भेजे गए, इसका पता लगाने के लिए साइबर सेल की सहायता ली जा रही है। दिल्ली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में भी राजधानी के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जो जांच के बाद फर्जी पाई गई थीं। लगातार मिल रही इन धमकियों ने अभिभावकों और विद्यार्थियों में चिंता बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here