एलन मस्क द्वारा संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक बार फिर तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहा है। इससे दो दिन पहले ही अमेरिका में X डाउन हुआ था और अब भारत में भी उपयोगकर्ताओं को लॉगिन करने में समस्याएं आ रही हैं।
डाउनडिटेक्टर नामक वेबसाइट, जो तकनीकी आउटेज पर नजर रखती है, ने पुष्टि की है कि भारत में 15 जुलाई की सुबह 8 बजे से X प्लेटफॉर्म में गड़बड़ियां दर्ज की गईं। खबर लिखे जाने तक प्लेटफॉर्म को लेकर 63 उपयोगकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है। इनमें से 76 प्रतिशत यूजर्स को लॉगिन में दिक्कत का सामना करना पड़ा, जबकि 24 प्रतिशत ने वेबसाइट की कार्यक्षमता को लेकर समस्या बताई।
हालांकि जिन उपयोगकर्ताओं के अकाउंट पहले से लॉगिन थे, वे अब भी X का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। फिलहाल कंपनी की ओर से किसी आधिकारिक स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा की जा रही है।