बालासोर छात्रा आत्मदाह मामला: राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न से आहत होकर एक छात्रा द्वारा आत्मदाह किए जाने के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा है, वहीं राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह सिर्फ आत्महत्या नहीं बल्कि एक सुनियोजित व्यवस्था की विफलता है। उन्होंने लिखा कि पीड़िता ने जब न्याय की मांग की, तो उसे डराया-धमकाया गया, अपमानित किया गया, और अंततः न्याय न मिलने पर उसने खुद को आग लगा ली। राहुल ने इसे व्यवस्था द्वारा किया गया ‘संस्थागत अपराध’ करार दिया।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने भी छात्रा की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह घटना केवल एक त्रासदी नहीं, बल्कि हमारे शैक्षिक संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ा कानूनी कदम उठाया जाएगा और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।

12 जुलाई को किया था आत्मदाह

बालासोर स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा ने 12 जुलाई को कॉलेज के एक शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली थी। छात्रा ने पहले कॉलेज प्राचार्य दिलीप घोष से शिकायत की थी, जिन्होंने बाद में यह स्वीकार किया कि उन्होंने छात्रा से शिकायत वापस लेने को कहा था, क्योंकि वह तनाव में थी।

प्रशासनिक कार्रवाई शुरू

घटना के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सहायक प्रोफेसर समीरा कुमार साहू को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। साथ ही कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य दिलीप घोष को भी उनके कर्तव्यों में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया। घोष को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि सहायक प्रोफेसर को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

सरकार ने मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। साथ ही प्रदेश भर में इस घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here