ट्रंप के ‘संघर्ष विराम’ बयान पर पीएम की चुप्पी पर कांग्रेस का हमला तेज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का श्रेय बार-बार अपने नाम किया है। रमेश के अनुसार, ट्रंप ने 65 दिनों में 22 बार यह दावा दोहराया है।

पीएम मोदी पर चुप्पी का आरोप

रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने ट्रंप के बयानों का कभी खंडन नहीं किया। कांग्रेस नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने हाल ही में नाटो महासचिव मार्क रूट से मुलाकात के दौरान फिर से यही दावा दोहराया कि उन्होंने भारत-पाक तनाव को टालने में भूमिका निभाई थी।

ट्रंप ने क्या कहा?

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में हालात ऐसे थे कि दोनों देश एक सप्ताह के भीतर परमाणु युद्ध की ओर बढ़ सकते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने व्यापार को हथियार बनाकर दोनों देशों पर दबाव डाला और कहा कि जब तक आप विवाद नहीं सुलझाएंगे, व्यापार की बातचीत नहीं होगी। इसके बाद, उनके अनुसार, दोनों देश पीछे हटे।

विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दे भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं हो सकती। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद संघर्ष विराम का निर्णय दोनों देशों ने आपसी बातचीत के माध्यम से लिया और इस दौरान अमेरिका के साथ व्यापार पर कोई चर्चा नहीं हुई।

संघर्ष का पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इसके जवाब में सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा, जिसके बाद 10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति बनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here