भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बीकानेर में एससी-एसटी कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक (पीपी) जगदीश कुमार को ₹500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सीआई इंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियोजन पक्ष में सहायता करने की एवज में अभियोजक ने परिवादी से ₹1,000 की मांग की थी। आरोपी पहले ही ₹500 ले चुका था, और शेष ₹500 की राशि स्वीकार करते वक्त एसीबी की टीम ने ट्रैप ऑपरेशन के जरिए उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के समय लोक अभियोजक ने रिश्वत के नोट को मुंह में डालकर निगलने की कोशिश की, लेकिन एसीबी अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत रोक लिया। इसके बाद आरोपी को पीबीएम अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसीबी की इस कार्रवाई से न्यायिक महकमे में खलबली मच गई है।