अभोहर में बुजुर्ग महिला से लूट, मालिश के बहाने घर में घुसा आरोपी

पंजाब के अबोहर शहर में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात सामने आई। आरोपी मालिश करने के बहाने घर में घुसा और महिला पर हमला कर सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गया। घटना सुंदर नगरी क्षेत्र की गली नंबर 11 की है, जहां 72 वर्षीय विनोद सचदेवा अपनी पत्नी कैलाश रानी के साथ अकेले रहते हैं। उनका बेटा पठानकोट में अपने परिवार के साथ निवास करता है।

घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। एक अजनबी व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया और एक प्रसिद्ध धार्मिक बाबा का हवाला देकर खुद को उनका सेवादार बताया। उसने दावा किया कि उसे विनोद सचदेवा की मालिश के लिए भेजा गया है ताकि उनकी सेहत में सुधार हो सके। महिला के दरवाजा खोलने पर वह अंदर दाखिल हो गया और बुजुर्ग की मालिश करने लगा।

इस दौरान आरोपी ने महिला से कहा कि सोने की वस्तु पानी में डालकर गर्म करें, जिससे वह सोने का पानी पीकर जल्दी ठीक हो जाएंगे। जैसे ही महिला रसोई में पानी गर्म करने गई, आरोपी ने वहां पहुंचकर उसे कोई वस्तु सुंघाकर बेहोश करने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर उसने उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया और सोने का कड़ा, टॉप्स और बालियां छीनकर फरार हो गया।

घायल महिला ने शोर मचाकर आस-पड़ोस को बुलाया, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सिटी वन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here