उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन गांजा तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। इस नेटवर्क में शामिल छह छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जो बीटेक, एमबीए और बी फार्मा जैसे कोर्स में पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 41 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
शिलांग से डाक के जरिए मंगवाते थे गांजा
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मेघालय के शिलांग से गांजा डाक के माध्यम से मंगवाते थे, ताकि तस्करी का शक न हो। इसके बाद ये गांजा दिल्ली-एनसीआर के स्कूल और कॉलेजों के छात्रों के साथ-साथ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को बेचा जाता था।
चेकिंग के दौरान आरोपी दबोचे गए
ईकोटेक-3 पुलिस ने यामाहा कट के पास डंपिंग यार्ड के समीप चेकिंग अभियान के दौरान इन छात्रों को हिरासत में लिया। पुलिस को पहले से गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में ऑनलाइन माध्यम से गांजा तस्करी की जा रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी और आगे की जांच
गिरफ्तार किए गए छात्रों की पहचान सारांश, अमन पाल, शिवम यादव, आशीष कुमार, कृष्ण राणा और संजीत गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का एक अन्य सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस (NDPS) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।