उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने तकनीकी सहायक ग्रुप ‘सी’ मुख्य परीक्षा 2025 की अनंतिम उत्तर कुंजी सार्वजनिक कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 13 जुलाई, 2025 को राज्यभर में आयोजित की गई थी।
भर्ती प्रक्रिया व पदों का ब्योरा
इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से कृषि विभाग में कुल 3446 तकनीकी सहायक ग्रुप-सी पदों को भरा जाना है। श्रेणीवार रिक्तियां इस प्रकार हैं:
- सामान्य वर्ग: 1813 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 629 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 344 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 509 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 151 पद
2013 बैच के अभ्यर्थियों को राहत
वर्ष 2013 की अधीनस्थ कृषि सेवा परीक्षा में शामिल हुए 2384 अभ्यर्थियों को न्यायालय के निर्देश और सरकार के आदेशानुसार इस मुख्य परीक्षा में सीधे शामिल होने की अनुमति दी गई। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का स्कोर आवश्यक नहीं रहा।
अन्य उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग
बाकी अभ्यर्थियों को PET 2023 में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया। प्रत्येक श्रेणी में रिक्त पदों की संख्या के 15 गुना तक अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बुलाया गया।
PET स्कोर रखने वाले पुराने अभ्यर्थियों की स्थिति
जिन अभ्यर्थियों ने 2013 परीक्षा में भाग लिया था और PET 2023 में भी मान्य स्कोर प्राप्त किया, उन्हें सामान्य प्रक्रिया के तहत PET स्कोर के आधार पर ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया। उन्हें ‘लैटरल एंट्री’ का लाभ नहीं मिला।
उत्तर कुंजी ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Answer Key” अनुभाग में जाएं।
- “Technical Assistant Group-C Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- उत्तर कुंजी की PDF खुलेगी, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया
यदि किसी उत्तर को लेकर अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वह निर्धारित समयसीमा के भीतर ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकता है। इसकी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।