गाजियाबाद: सावन मास में चल रही कांवड़ यात्रा के कारण जिले के बच्चों के लिए स्कूल तक पहुंचना कठिन हो गया है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है।
प्रशासनिक आदेश के अनुसार, 17 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा, और 24 जुलाई, गुरुवार से पुनः कक्षाएं संचालित होंगी।
गौरतलब है कि 23 जुलाई को कांवड़ यात्रा का मुख्य पर्व ‘जलाभिषेक’ मनाया जाएगा, जिसके दौरान भारी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार और आसपास के स्थानों से जल लेकर विभिन्न मंदिरों की ओर प्रस्थान करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।