लखनऊ में प्राइम लोकेशन पर घर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ा मौका पेश किया है। एलडीए ने बसंतकुंज योजना के सेक्टर-जी में गऊ घाट स्थित ग्रीन कॉरिडोर के पास 50 आवासीय भूखंडों को ई-नीलामी के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। ये सभी प्लॉट 252 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले हैं, जिनकी आरंभिक कीमत 32,955 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है।
नीलामी में बहुमूल्य संपत्तियां भी शामिल
इस बार की नीलामी में उन प्रमुख भूखंडों को भी शामिल किया गया है जिन्हें एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार द्वारा किए गए लैंड ऑडिट के आधार पर चिह्नित कर खाली करवाया गया है। मंगलवार को उपाध्यक्ष ने योजना अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर इन संपत्तियों को भी ई-ऑक्शन में सम्मिलित करने के निर्देश दिए। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने जानकारी दी कि इन प्लॉटों का कुल मूल्यांकन लगभग 310 करोड़ रुपये के आसपास है।
गोमती नगर और बसंतकुंज के बहुप्रतीक्षित प्लॉट भी नीलामी में
गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में एसएसबी के पास स्थित 2.5 हेक्टेयर का भूखंड, जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है, नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, गोमती नगर के विशाल खंड में 1800 वर्गमीटर के वाणिज्यिक व नर्सिंग होम उपयोग हेतु भूखंडों को भी नीलामी में पेश किया गया है। बसंतकुंज सेक्टर-जी के 50 आवासीय प्लॉटों को पहली बार इस प्रक्रिया में लाया गया है।
बालू अड्डा और ऐशबाग में बहुमंजिला इमारतों की योजना
लैंड ऑडिट के माध्यम से एलडीए ने बालू अड्डे के पास बहुखंडी आवास के समीप 4200 वर्गमीटर और ऐशबाग क्षेत्र में भदेवां के पास लगभग 5000 वर्गमीटर प्राधिकरण की अर्जित भूमि चिह्नित की है। इन स्थलों पर बहुमंजिला आवासीय परियोजनाओं की योजना बनाई जा रही है, जिसके लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
वाणिज्यिक परिसरों की भी ई-नीलामी
एलडीए ने अपने दो पूर्व-निर्मित वाणिज्यिक परिसरों को भी नीलामी में शामिल किया है। इनमें रतनखण्ड में स्थित पांच मंजिला कॉम्पलेक्स, जो 6729.6 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है, की आरंभिक कीमत 87 करोड़ रुपये रखी गई है। वहीं, मानसरोवर कॉम्पलेक्स, जो 1586.43 वर्गमीटर क्षेत्र में बना है, की मूल्य निर्धारण 15.27 करोड़ रुपये किया गया है। दोनों परिसरों को भी इस बार की ई-नीलामी में प्रस्तुत किया गया है।