व्हाइट हाउस में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पर्यटक द्वारा फोन फेंके जाने की घटना के बाद सीक्रेट सर्विस ने सुरक्षा कारणों से नॉर्थ लॉन को तत्काल खाली करा दिया। सुरक्षा एजेंसी ने प्रेस ब्रीफिंग रूम में मौजूद पत्रकारों को भीतर ही रोकते हुए जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिलने के बाद हालात सामान्य हुए।
इस दौरान करीब एक घंटे तक व्हाइट हाउस के मुख्य गेट बंद रखे गए। जांच पूरी होने के बाद मीडिया को बाहर जाने की अनुमति दी गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान-इजराइल तनाव के बीच अमेरिका पर भी संभावित खतरे की आशंका जताई जा रही है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार मोहम्मद जवाद लारीजानी ने हाल ही में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सीधी धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि ट्रंप को उनके घर में भी निशाना बनाया जा सकता है। इस बयान के बाद अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं।