मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर और विद्या भारती के पूर्व संगठन मंत्री ब्रह्मदीन यादव का मंगलवार को निधन हो गया। 98 वर्षीय यादव पिछले कुछ समय से श्वास संबंधी और पेट की समस्याओं से पीड़ित थे। उन्हें सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से चार जुलाई को उन्हें छुट्टी दी गई थी। मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
परिवार के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार रीवा में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। ब्रह्मदीन यादव सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों में वर्षों से सक्रिय रहे। विद्या भारती में संगठन मंत्री के रूप में उन्होंने शिक्षा जगत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके निधन से न केवल परिजन, बल्कि संगठन के कार्यकर्ताओं में भी शोक व्याप्त है।