मुजफ्फरनगर। सऊदी अरब भेजने के नाम पर एक युवक को झांसे में लेकर उसके बैंक खाते में करीब 1.74 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया। अचानक इतनी बड़ी राशि के लेन-देन से बैंक ने उसका खाता तत्काल फ्रीज कर दिया। मामले में पीड़ित की शिकायत पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सुभाषनगर निवासी नदीम ने बताया कि वह तीन साल तक सऊदी अरब में नौकरी कर चुका है और 2023 में भारत लौटने के बाद जनसेवा केंद्र शुरू किया था, जो नहीं चल पाया। दुबारा सऊदी जाने की योजना के तहत उसकी मुलाकात नौमान नामक युवक से हुई, जिसने वीज़ा लगवाने का आश्वासन दिया। हालांकि, नदीम का आरोप है कि एक वर्ष की बजाय केवल तीन माह का वीजा लगवाया गया, जिससे विवाद हो गया।
इसके बाद उसे शाहबाज नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने एक साल के वीजा का भरोसा दिया और उसे 21 जून को नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक होटल में बुलाया। वहां उसकी मुलाकात शाहबाज, शाहवेज और पोनू से हुई। इन लोगों ने उसके बैंक स्टेटमेंट को कमजोर बताकर पहले खाते में कुछ लेनदेन कराने की बात कही और खाते की जानकारी ले ली।
घर लौटने के कुछ समय बाद ही नदीम को बैंक से खाता फ्रीज होने का मैसेज मिला। जब उसने आरोपितों से संपर्क किया तो उन्होंने “तकनीकी गलती से अधिक राशि ट्रांसफर होने” का बहाना बनाकर टालमटोल शुरू कर दी।
बैंक से जानकारी लेने पर नदीम को पता चला कि उसके खाते में तीन घंटे के भीतर 1.74 करोड़ रुपये की गतिविधि दर्ज हुई है। इसके बाद उसने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत की और नई मंडी कोतवाली में शाहबाज (इदरीशपुर, बड़ौत), पोनू (गाजियाबाद), शाहवेज और सचिन उर्फ सौरभ के खिलाफ केस दर्ज कराया।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।