कांवड़ यात्रा के दौरान पिकअप की टक्कर से कांवड़िये की मौत, एनएच-58 पर भी तीन घायल

कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने के बावजूद कांवड़ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही थमी नहीं है। मंगलवार सुबह सरधना थाना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर नानू पुल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। राजस्थान के अलवर जिले के चांदौली थाने के गांव डेहरा निवासी 45 वर्षीय कांवड़िया लेखराम को पीछे से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे के बाद लेखराम को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उधर, एनएच-58 पर भी दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन कांवड़िये घायल हो गए हैं।

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लेखराम अपने छह साथियों के साथ अलवर लौट रहे थे। मंगलवार सुबह वह अपने एक साथी सुनील के साथ आगे चल रहे थे जबकि अन्य चार पीछे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी सुनील की मदद से लेखराम को एंबुलेंस द्वारा पहले सीएचसी ले जाया गया और फिर मेरठ मेडिकल रेफर किया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीआईजी नैथानी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लापरवाही के लिए फटकार लगाई। हालांकि, पीड़ित परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से उसकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

इस हादसे के बाद गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here