शाहदरा के ओल्ड गोविंदपुरा में चार मंजिला इमारत में लगी आग, दो की मौत, दो गंभीर

दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी स्थित ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में मंगलवार रात एक चार मंजिला इमारत में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही देर में लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं। उस समय इमारत में कुल 10 लोग फंसे हुए थे।

पुलिस और दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि चार लोग पहली मंजिल पर फंसे रह गए। दमकलकर्मियों ने जोखिम उठाकर इमारत में प्रवेश किया और सभी चारों को बाहर निकालकर हेड गेवार अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तनवीर (28) और नुसरत को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से झुलसे फैजल और 18 वर्षीय आसिफ को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

डेढ़ घंटे में पाया गया आग पर काबू, शॉर्ट सर्किट की आशंका

करीब पौने दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर कूलिंग का काम देर रात तक जारी रहा। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल व क्राइम टीम को भी बुला लिया गया है।

पहली मंजिल पर मोबाइल बैटरियों का गोदाम, वहीं से शुरू हुई आग

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि रात करीब 8:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि लगभग 35-40 गज की चार मंजिला इमारत में नीचे ग्राउंड फ्लोर और ऊपर तीन मंजिलें हैं।

चूंकि गली संकरी थी, इसलिए दमकल की गाड़ियां सीधे मौके तक नहीं पहुंच सकीं। मुख्य सड़क से पाइप जोड़कर पानी की आपूर्ति की गई। राहत व बचाव दल ने सबसे पहले ऊपरी मंजिलों पर फंसे छह लोगों को निकाला। जांच में यह भी पता चला कि पहली मंजिल पर मोबाइल की लिथियम बैटरियों का गोदाम है और आग वहीं से फैली।

दमकल टीम ने पहले पहली मंजिल की आग को नियंत्रित किया और फिर अंदर घुसकर चारों लोगों को बाहर निकाला। इनमें से दो की जान नहीं बचाई जा सकी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस व दमकल की टीमों ने इमारत की गहन जांच की और आसपास की सुरक्षा सुनिश्चित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here