उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में एक भाजपा महिला ब्लॉक प्रमुख के पति पर सड़क पर एक युवक की पिटाई करने का गंभीर आरोप सामने आया है। यह घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में घटी, जहां ब्लॉक प्रमुख के पति वीर सिंह सैनी ने अपने चालक और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चिंटू नामक युवक की सरेआम पिटाई की। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया गया।
इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी कुर्ता-पायजामा पहने हुए है और अपने साथियों के साथ युवक को लगातार पीट रहा है। युवक ने खुद को बचाने की कोशिश की और जवाबी हमला भी किया, लेकिन वह तीनों के आगे असहाय दिखाई दिया। आखिरकार युवक सड़क पर गिर गया।
पुलिस कार्रवाई और दोनों पक्षों के आरोप
मारपीट की सूचना पर दोनों पक्ष थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया और बयान दर्ज किए। भाजपा नेता के पति वीर सिंह सैनी ने चिंटू पर ₹17 लाख की धोखाधड़ी और चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है, जबकि युवक का दावा है कि उसने जब दबंगई का विरोध किया, तो उसे पीटा गया।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सत्ता से जुड़े लोगों को संरक्षण प्राप्त है, तभी इस तरह की घटनाएं खुलेआम हो रही हैं।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।