धर्मशाला के समीप स्थित इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग स्थल पर रविवार को एक दुर्घटना में गुजरात के एक सैलानी की जान चली गई, जबकि स्थानीय पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का एक वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मृतक की पहचान सतीश भाई (25 वर्ष), पुत्र राजेश भाई, निवासी रोहित बास्स गिरमाथा, अहमदाबाद (गुजरात) के रूप में हुई है। वहीं पायलट सूरज, पुत्र संसार चंद, निवासी टऊ, धर्मशाला इस हादसे में घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों टेंडेम फ्लाइट के जरिए उड़ान भर रहे थे कि तभी संतुलन बिगड़ गया और दोनों गहरी खाई में जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हालांकि, सतीश को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या पैराग्लाइडिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ था।
पहले भी हो चुके हैं हादसे, 15 जुलाई से लगेगी रोक
इंद्रूनाग साइट पर इस वर्ष जनवरी में भी एक हादसा हो चुका है, जिसमें एक 19 वर्षीय युवती की जान गई थी। उस घटना के बाद उड़ानों की सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठे थे और एसडीएम धर्मशाला के नेतृत्व में जांच भी करवाई गई थी। जांच के बाद कुछ सुरक्षा उपायों के साथ उड़ानों को हरी झंडी दी गई थी।
बरसात के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने 15 जुलाई से पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन यह हादसा उस रोक से महज दो दिन पहले ही हो गया, जिससे स्थानीय प्रशासन और पैराग्लाइडिंग संचालकों की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।