बरेली में सपा नेताओं के बीच टकराव, जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा पर एफआईआर

बरेली में समाजवादी पार्टी की आंतरिक कलह अब सतह पर आ गई है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रोहित राजपूत ने बारादरी थाने में पार्टी के ही जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि समर्थ मिश्रा ने अपने गुर्गों को भेजकर उन पर जानलेवा हमला करवाया।

बताया गया है कि समर्थ मिश्रा कैंट सीट से आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं और उन पर तथा उनके भाई, छात्र नेता अविनाश मिश्रा पर पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

घर बुलाकर किया हमला, रिवॉल्वर से दी धमकी

कालीबाड़ी निवासी रोहित राजपूत के मुताबिक, 14 जुलाई को कुछ संदिग्ध युवक उनके मोहल्ले में आए और उन्हें घर से बाहर बुलाया। बाहर आते ही करीब 8 से 10 लोगों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। लात-घूंसे और थप्पड़ों से पिटाई की गई, जबकि एक हमलावर ने रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

रोहित का कहना है कि हमलावरों को पहले समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा के साथ देखा गया था। सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे और मोहल्ले में काफी देर तक हंगामा किया।

समर्थ मिश्रा पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

समर्थ मिश्रा, जो कि कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, पर पहले भी रंगदारी, जमीन कब्जाने और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। उन पर दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। रविवार को उन्होंने कालीबाड़ी क्षेत्र की एक धर्मशाला में पीडीए जन पंचायत का आयोजन भी किया था।

जांच में जुटी पुलिस, हो सकती है गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि हमले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। यदि जांच में यह साबित होता है कि हमला समर्थ मिश्रा के इशारे पर हुआ, तो उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here