आगरा से शुरू होंगे दो नए एक्सप्रेसवे, मिलेंगी इलेक्ट्रिक चार्जिंग सुविधाएं और फूड प्लाजा

आगरा। इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक अहम कदम उठाया है। लखनऊ एक्सप्रेसवे के बाद अब दो और नए एक्सप्रेसवे — ग्वालियर और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे — पर भी ई-वाहनों के चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

इन दोनों एक्सप्रेसवे परियोजनाओं का निर्माण अक्टूबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है, जो कि 22 से 24 महीनों में पूरा किया जाएगा। दोनों ही रूट आगरा से आरंभ होंगे। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी NHAI के ग्वालियर और आगरा डिवीजन को सौंपी गई है।

इन एक्सप्रेसवे पर सिर्फ चार्जिंग स्टेशनों की ही नहीं, बल्कि फूड प्लाजा, पेट्रोल पंप और CNG स्टेशन जैसी अन्य सुविधाओं की भी योजना बनाई गई है। इसके लिए स्थानों की पहचान का कार्य जारी है।

चार्जिंग स्टेशन और यात्री सुविधाएं

ग्वालियर एक्सप्रेसवे पर चार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे—दो प्रत्येक दिशा में। एक समय में एक स्टेशन पर दो इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज किए जा सकेंगे और इसमें 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। इसी तरह अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर भी प्रत्येक दिशा में दो-दो चार्जिंग स्टेशन बनेंगे।

यात्रियों के लिए पुरुष और महिला शौचालय, तथा फूड प्लाजा की भी व्यवस्था की जाएगी, जहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भोजन मिलेंगे।

ग्वालियर एक्सप्रेसवे: आगरा से ग्वालियर सिर्फ डेढ़ घंटे मे

ग्वालियर से रोहता (आगरा) तक बनने वाला यह छह लेन एक्सप्रेसवे लगभग 4,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। चंबल नदी पर एक हैंगिंग ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। कार्य अक्टूबर में शुरू होगा और दो वर्षों में पूरा किया जाएगा।

एक्सप्रेसवे पूरा होने के बाद आगरा से ग्वालियर की दूरी घटकर 88 किलोमीटर रह जाएगी और यात्रा समय ढाई घंटे से घटकर डेढ़ घंटे रह जाएगा। यह एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड के तीसरे चरण से जुड़कर लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और NH-19 को कनेक्ट करेगा।

अलीगढ़ एक्सप्रेसवे: आगरा से अलीगढ़ तक सुविधाजनक यात्रा

खंदौली से अलीगढ़ के बीच बनने वाला यह 64 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे 3,400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। यह यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ जाएगा, जिससे अलीगढ़ और हाथरस की ओर आवागमन और सरल हो जाएगा।

इस परियोजना में खंदौली से टेढ़ी बगिया चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा और डिवाइडर भी बनाया जाएगा। टेढ़ी बगिया से रामबाग चौराहा तक एलीवेटेड रोड के निर्माण की भी योजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here