मंडी। सावन मास की संक्रांति के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर चिंता जताई और दानदाताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कई उदार नागरिक आगे आकर राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं, जो सराहनीय है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ऐसे दूर-दराज के गांव हैं जहाँ अब तक मदद नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने अपील की कि ऐसे क्षेत्रों तक भी राहत पहुंचाई जाए, खासकर वे जो सड़कों से कटे हुए हैं।
उन्होंने सुझाव दिया कि राहत कार्य से पहले यदि दानदाता प्रशासन से समन्वय स्थापित करें या पंचायत स्तर पर जानकारी लें, तो उनकी मदद और अधिक प्रभावी हो सकती है। इससे संसाधनों का सही वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा और ज़रूरतमंदों को समय पर सहायता मिल पाएगी।
सराज क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों से की समीक्षा बैठक
पूर्व मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग और जंजैहली उपमंडलों के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने राहत कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की और पंचायतों से क्षेत्रीय जरूरतों की प्राथमिकता के अनुसार जानकारी एकत्र की।
बैठक में आपदा राहत को तेज और व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाने के सुझाव भी साझा किए गए। जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे समर्पण और निष्ठा के साथ अपनी भूमिका निभाएं और हर प्रभावित परिवार तक शीघ्र राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
केंद्र सरकार के सहयोग के लिए जताया आभार
जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए मध्याह्न भोजन योजना हेतु 2665 करोड़ रुपये और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए 18 करोड़ रुपये जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार इस सहायता राशि को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पात्र लोगों तक पहुंचाएगी।