झंडूता में चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

बिलासपुर। उपमंडल झंडूता के तुंगड़ी गांव में मंगलवार रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते वाहन रोककर बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैरी मियां गांव निवासी रविकांत चंदेल अपने भाई की स्विफ्ट कार लेकर ननिहाल जा रहे थे। जैसे ही वे तुंगड़ी गांव के पास पहुंचे, कार से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं। स्थिति को भांपते हुए उन्होंने फौरन कार को सड़क किनारे रोका और बाहर निकल आए।

कुछ ही पलों में कार आग की लपटों में घिर गई। आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

बताया जा रहा है कि इस घटना में वाहन मालिक को करीब साढ़े सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने चालक के बयान दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here