राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एलआईसी कार्यालय में बुधवार को बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड तुरंत मौके पर पहुंच गए और बिल्डिंग की जांच शुरू की गई। सुरक्षा के लिहाज से एलआईसी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। यह घटना संसद मार्ग थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार, सूचना को गंभीरता से लेते हुए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। बम स्क्वाड और खोजी कुत्तों की मदद से इमारत की छानबीन की जा रही है। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता के साथ जांच जारी है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
दिल्ली में लगातार मिल रही हैं धमकी भरी सूचनाएं
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब राजधानी के विभिन्न स्कूलों को भी बम की धमकी वाले ईमेल मिल रहे हैं। बुधवार सुबह ही दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो जांच के बाद झूठी पाई गई। लगातार मिल रही इन धमकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर ऐसे मामले अफवाह या शरारत साबित होते हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।