सलमान खान ने मुंबई का फ्लैट 5.35 करोड़ में बेचा, ‘बैटल ऑफ गलवां’ की तैयारियों में जुटे

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने मुंबई स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट को करोड़ों रुपये में बेचा है, जिसकी चर्चा रियल एस्टेट सेक्टर में भी हो रही है।

1,318 वर्ग फुट में फैला है फ्लैट

जानकारी के अनुसार, सलमान खान ने बांद्रा (पश्चिम) स्थित शिव स्थान हाइट्स नामक बिल्डिंग में अपना 1,318 वर्ग फुट का फ्लैट 5.35 करोड़ रुपये में बेचा है। यह सौदा हाल ही में संपन्न हुआ और संबंधित दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन भी जुलाई महीने में ही किया गया।

गैलेक्सी अपार्टमेंट में है सलमान का स्थायी निवास

हालांकि सलमान खान का स्थायी निवास मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही है, जहां वह वर्षों से अपने परिवार के साथ रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर वह स्वयं रहते हैं, जबकि ऊपर की मंजिल पर उनके माता-पिता का निवास है। फैंस अक्सर उनके घर के बाहर खास अवसरों पर जुटते हैं, जैसे कि ईद और जन्मदिन, जहां सलमान बालकनी से अभिवादन करते हैं।

फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ की शूटिंग में जुटे सलमान

सलमान के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। अब वह अपूर्व लखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ पर फोकस कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी। फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित होगी और इसके लिए अभिनेता विशेष प्रशिक्षण भी ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here