बिलासपुर क्षेत्र के कोठा जागीर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को हुई दर्दनाक घटना में तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। ये तीनों लड़कियां बकरियां चराते वक्त पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतरी थीं, जहां गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण वे डूब गईं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गांव निवासी सनीता (14) पुत्री हरबोला बांकेलाल, संगीता (12) पुत्री गयादीन, और क्रांति (12) पुत्री तेजराम बकरी चराते हुए रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची थीं। इस दौरान वे एक लगभग सात फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में नहाने लगीं, जहां संतुलन बिगड़ने से तीनों डूब गईं।
घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग, खासतौर पर रेलवे कॉलोनी के निवासी मौके पर पहुंचे और तत्काल तीनों को बाहर निकाला। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और बालिकाओं को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सूचना मिलते ही गांव पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया शुरू की। तहसीलदार शिव कुमार शर्मा, कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह और एडीओ पंचायत सलीम हुसैन ने भी गांव पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।
हालांकि, मृतक किशोरियों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह यादव, पूर्व प्रधान चंपत सिंह यादव समेत अन्य लोगों ने परिवारों को ढांढस बंधाया और न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल मामले में आगे की प्रक्रिया जारी है।