पंजाब के पटियाला जिले के पातड़ां क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। करंट लगने से तीन सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृत बच्चियों की उम्र क्रमशः 7, 5 और 3 वर्ष थी। उनके माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे हुई। तीनों बहनें—नगमा खातिम (7), रुकसार खातिम (5) और खुशी खातिम (3)—मोहम्मद फारूकदीन की बेटियां थीं। घटना के समय उनके माता-पिता रोज की तरह मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे और तीनों बच्चियां घर पर अकेली थीं।
थाना पातड़ां के प्रभारी हरविंदर सिंह के मुताबिक, बारिश शुरू होते ही तीनों बहनें बाहर से खेलने के बाद घर लौट आईं। घर के भीतर मौजूद लोहे के मंजे पर वे उछल-कूद कर रही थीं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एक बिजली के पंखे की तार मंजे के नीचे दब गई थी, और खेल-खेल में तार कट गई। इससे पूरे मंजे में करंट फैल गया और तीनों बच्चियां उसकी चपेट में आ गईं।
बारिश की वजह से चिंता में डूबी मां जब काम से लौटकर घर पहुंची तो बच्चियों को बेसुध पड़ा देख चीख उठी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि यह परिवार मूल रूप से बिहार के रायया जिले के लखरा बस्ती से है और आजीविका की तलाश में पातड़ां में आकर रह रहा था।