उत्तर प्रदेश में जारी मानसूनी बारिश जहां कुछ इलाकों में राहत लेकर आई है, वहीं कई जिलों में इसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के दक्षिणी भागों में बीते कई दिनों से रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्रों के 11 जिलों के लिए भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 19 अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही राज्य के 58 जिलों में गर्जन और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। बुधवार को वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रयागराज और विंध्य अंचल में अच्छी वर्षा दर्ज की गई।
पूर्वी यूपी की ओर बढ़ रहा है दबाव क्षेत्र
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, झारखंड के पास बने अवदाब के कमजोर पड़ने से एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बना है, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश की दिशा में बढ़ रहा है। इस दबाव क्षेत्र के प्रभाव से बुंदेलखंड, विंध्य और दक्षिणी यूपी के जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
इन जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
इन जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी
प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और जालौन समेत अन्य जिलों में भी भारी वर्षा और आकाशीय बिजली की आशंका है।