इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया है। आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी ताज़ा रैंकिंग में रूट ने एक सप्ताह के भीतर ही शीर्ष स्थान पर वापसी की है। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन ने उनकी रैंकिंग में यह उछाल लाया है।
लॉर्ड्स टेस्ट में रूट का कमाल
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रूट ने 104 और 40 रनों की पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत इंग्लैंड को 22 रन से जीत मिली। 34 वर्षीय रूट, 2014 में कुमार संगकारा के बाद इस उम्र में शीर्ष रैंकिंग तक पहुंचने वाले सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी बन गए हैं। संगकारा ने 37 वर्ष की आयु में यह स्थान प्राप्त किया था।
पिछले सप्ताह रूट यह स्थान हैरी ब्रूक से हार गए थे, जो अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
भारतीय बल्लेबाजों को झटका, राहुल और जडेजा को फायदा
भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को रैंकिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा है, और वे क्रमशः पांचवें और आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल भी तीन स्थान गिरकर नौवें नंबर पर आ गए हैं।
हालांकि, रवींद्र जडेजा को लॉर्ड्स टेस्ट में 72 और नाबाद 61 रन बनाने का फायदा मिला है और वे 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल, जिन्होंने 100 और 39 रनों की पारियां खेलीं, पांच स्थान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बेन स्टोक्स की दोहरी छलांग
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें बल्लेबाजों में दो स्थान का फायदा हुआ और वह 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की सूची में भी वे एक स्थान चढ़कर 45वें नंबर पर आ गए हैं।
गेंदबाजों की सूची में बुमराह शीर्ष पर कायम
गेंदबाजों की ताज़ा रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा पर 50 अंकों की बढ़त बना रखी है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने छह स्थान का सुधार कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग हासिल की है। इसके साथ ही पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, नाथन लायन और मिशेल स्टार्क भी शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक दबदबा
गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा 1958 के बाद पहली बार इतना प्रभावी नजर आया है, जब इंग्लैंड के छह गेंदबाज शीर्ष 12 में थे।
भारत के वॉशिंगटन सुंदर ने भी सुधार करते हुए 58वें से 46वें स्थान पर जगह बना ली है।