मसूरी: भद्रराज मंदिर में ड्रेस कोड लागू, मर्यादित वस्त्रों में ही मिलेगा प्रवेश

मसूरी। मसूरी से करीब 10 किलोमीटर दूर समुद्र तल से 7,267 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिद्धपीठ भद्रराज मंदिर में अब श्रद्धालुओं को मर्यादित परिधान में ही प्रवेश मिलेगा। श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं और मंदिर की गरिमा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय मंदिर समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है।

समिति ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भक्त मिनी स्कर्ट, कटे-फटे कपड़े, नाइट सूट या अत्यधिक आधुनिक वस्त्रों में मंदिर आता है, तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि ऐसे श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में ही समिति द्वारा धोती उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे धार्मिक रीति के अनुसार दर्शन कर सकें।

भद्रराज मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम को समर्पित है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का विषय है। यहां हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर परिसर में इस वर्ष 16 और 17 अगस्त को वार्षिक मेले का आयोजन भी प्रस्तावित है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि “मंदिर एक आस्था और परंपरा का प्रतीक है। मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे मर्यादित वस्त्र पहनकर ही दर्शन करें। यह निर्णय सभी की सहमति से लिया गया है और मंदिर परिसर में इसके लिए निर्देश भी लगाए जाएंगे।”

समिति का मानना है कि यह पहल ना केवल मंदिर की पवित्रता और अनुशासन को बनाए रखने में सहायक होगी, बल्कि भावी पीढ़ियों को भी धार्मिक मूल्यों का संदेश देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here