मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान एक कार की टक्कर से कांवड़ खंडित हो गई, जिसके बाद कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। मुरादनगर (गाजियाबाद) से आए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की और कार सवार युवकों की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर छपार पुलिस को सौंप दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात बरला चौराहे के पास की है, जब तीन युवक कार से गलत दिशा में तेज रफ्तार से पुरकाजी की ओर जा रहे थे। बताया गया कि इस दौरान बरला नहर के पास कार की टक्कर मुरादनगर निवासी कांवड़िए मोनू कौशिक से हो गई, जिससे एक कांवड़िया गिरकर घायल हो गया। घायल को देखकर अन्य कांवड़िए भड़क गए और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद कार में बैठे तीनों युवकों को बाहर निकालकर उनकी पिटाई की गई।
मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस शुरुआत में निष्क्रिय रही, हालांकि छपार थाना प्रभारी विकास यादव के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल कांवड़िए को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद उसे गंगाजल के साथ आगे रवाना किया गया।
पुलिस के मुताबिक, कार सवार युवक शराब के नशे में थे और नियमों की अनदेखी करते हुए गलत दिशा में वाहन चला रहे थे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।