मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के गांव बरला में बुधवार को नशे में धुत एक कांवड़ यात्री ने दूसरे समुदाय के एक मकान पर चढ़कर उत्पात मचा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिसकर्मियों पर ही डंडे से हमला कर दिया। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने उसे काबू में लेकर थाने में बैठाया।
घटना बुधवार दोपहर की है जब एक युवक कांवड़ यात्रा के दौरान नशे की हालत में गांव बरला स्थित हाईवे के पास रहने वाले तस्लीम के मकान की छत पर चढ़ गया और शोर मचाने लगा। युवक के व्यवहार से मकान में रहने वाले परिवार में दहशत फैल गई, वहीं गांव में भी तनाव जैसी स्थिति बन गई।
मकान मालिक और आसपास के लोग घटना को देखकर हैरान रह गए। सूचना मिलने पर छपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर डंडे से हमला कर दिया। करीब दो घंटे तक यह तमाशा चलता रहा, जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू में कर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि युवक नशे की हालत में है और पूछताछ में सही ढंग से अपना नाम-पता नहीं बता पा रहा है। देर रात तक उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया था।
डीजे कांवड़ में प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाने पर पुलिस की सख्ती
इस बीच, डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कांवड़ संघों के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की और कुछ दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि डीजे कांवड़ की ऊंचाई और चौड़ाई तय मापदंड (10 फीट ऊंचाई, 12 फीट चौड़ाई) के अनुसार ही होनी चाहिए। साथ ही, यात्रा के दौरान डंडा, हॉकी स्टिक, बेसबॉल बैट आदि ले जाने से परहेज करें और वाहन की छत पर बैठकर यात्रा न करें, जिससे किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।