शाहपुर। सावन के चलते क्षेत्र में कांवड़ यात्रा का उत्साह चरम पर है और इसी के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बुधवार को एसपी देहात आदित्य बंसल ने पुलिस और पीएसी बल के साथ मुजफ्फरनगर से बायवाला चेक पोस्ट तक पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने मार्ग में मौजूद कांवड़ियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना, जिस पर कांवड़ यात्रियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया।
एसपी ने शाहपुर पुलिस चौकी पर बने कंट्रोल रूम में एक घंटे तक ठहरकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और थाना प्रभारी जयसिंह भाटी को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान आरक्षित मार्ग पर चल रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने भेजा गया। साथ ही, क्षेत्र में अवैध यात्री वाहनों (डग्गामार) के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए कई वाहन सीज किए गए।
थाना प्रभारी जयसिंह भाटी ने जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा के दौरान शासन की गाइडलाइनों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
उधर, कस्बे में लगे विभिन्न कांवड़ सेवा शिविरों का शुभारंभ भी बुधवार को हुआ। ग्राम प्रधान मोनू सैनी की ओर से आयोजित ओम कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक उमेश मलिक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत कर सेवा कार्यों की सराहना की।
इसी क्रम में मोहल्ला मालदा बाग स्थित शिव कांवड़ सेवा शिविर, जो कि पिछले 15 वर्षों से संचालित हो रहा है, का शुभारंभ हवन पूजन के साथ हुआ। यहां भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी ने फीता काटकर शिविर की शुरुआत की। कार्यक्रम में अरविंद पाल, प्रदीप पाल, हर्षित जैन समेत कई श्रद्धालु व सेवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।