फाजिलपुरिया हमले पर सुनील का दावा: ‘लास्ट वॉर्निंग’, पैसे लौटाओ वरना…

हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल यादव, जिन्हें फाजिलपुरिया के नाम से जाना जाता है, पर हाल ही में हुए हमले की जांच अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। बुधवार शाम एक युवक, सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। इसी बीच गुरुग्राम पुलिस ने हमले से जुड़े एक शख्स को सोनीपत से हिरासत में लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फाजिलपुरिया को सुरक्षा के बीच गुरुग्राम से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है।

गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा (सेक्टर-40) द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनीपत निवासी 25 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने फायरिंग से पहले कई बार गुरुग्राम आकर फाजिलपुरिया की गतिविधियों की निगरानी की थी। उसने गायक के घर और सोसाइटी की रेकी की और हमले से एक दिन पहले तक शहर में मौजूद रहा। साथ ही, उसने किराए की कार की व्यवस्था करने में भी मदद की थी।

सोशल मीडिया पर वायरल चेतावनी, कहा – “लास्ट वॉर्निंग”

सुनील सरधानिया नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट में लिखा कि यदि उसे फाजिलपुरिया को नुकसान पहुंचाना होता, तो वह ऐसा उनके ऑफिस के बाहर ही कर देता। उसने दावा किया कि उसके करीबी दीपक नांदल ने फाजिलपुरिया में भारी निवेश किया था ताकि वे एक चर्चित चेहरा बन सकें। कथित तौर पर इस निवेश की रकम पांच करोड़ रुपये थी।

पोस्ट में कहा गया कि जब उम्मीद के अनुसार काम नहीं चला, तो फाजिलपुरिया ने अपनी संपत्ति बेचकर पैसा लौटाने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं किया। सरधानिया ने यह भी आरोप लगाया कि फाजिलपुरिया पिछले दो वर्षों से राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे हैं और बातचीत से बचते रहे हैं।

चेतावनी में यह भी कहा गया है कि यह “अंतिम मौका” है, और उन्हें अपनी रकम लौटाने के लिए एक माह का समय दिया गया है। सोशल मीडिया पर यह धमकी भरी पोस्ट वायरल हो गई है और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here