मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान नगर में सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर पालिका ने शिव चौक पर कांवड़ कंट्रोल रूम की स्थापना की है। बुधवार को नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और सभासदों के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।
जलकल विभाग के इमरान, कर विभाग के अरुण कुमार और वसीम अहमद बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद थे, जिस पर कंट्रोल रूम के सहायक प्रभारी ने जानकारी दी कि उनकी अनुपस्थिति से कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। चेयरपर्सन ने तत्काल प्रभाव से तीनों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने और तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में चेयरपर्सन ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर सफाई व्यवस्था को लेकर शुरू हुए “स्वच्छता सेल्फी संकल्प” अभियान की जानकारी दी। अभियान के तहत नगर में पाँच स्थानों — शिव चौक, अहिल्याबाई होल्कर चौराहा, मीनाक्षी चौक, मेरठ रोड स्थित डीएम आवास के पास और कच्ची सड़क पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, विकल्प जैन, मनोज वर्मा, राहुल पंवार और शलभ गुप्ता भी उपस्थित रहे।