हिसार में होटल कर्मचारी की डंडों से पीटकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हिसार के मॉल रोड स्थित एक होटल में मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे काम कर रहे युवक पारस (27) की दो अज्ञात युवकों ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। देव वाटिका निवासी पारस होटल के काउंटर पर बैठा था, तभी दोनों हमलावर वहां पहुंचे और उस पर अचानक हमला कर दिया।

बचने की कोशिश में भागा, लेकिन जान नहीं बची

हमले के दौरान पारस हमलावरों को धक्का देकर भागा और पास ही की एक अन्य होटल में घुस गया, लेकिन वहीं खून की उल्टी करते हुए वह गिर पड़ा। होटल कर्मियों ने उसे कैंप चौक के पास स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सिविल अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर

सूचना मिलने पर डीएसपी कमलजीत और अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुई पूरी घटना

घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि पारस काउंटर पर बैठा हुआ है, तभी दो युवक डंडों के साथ दाखिल होते हैं। उनमें से एक युवक पहले नौ बार, फिर दूसरा चार बार डंडे से हमला करता है। पारस जैसे-तैसे भागकर पास की बिल्डिंग में शरण लेता है। हमलावर भी पीछा करते हैं, लेकिन मौके से फरार हो जाते हैं।

पत्नी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल

पारस की पत्नी संजना ने बताया कि वह शाम करीब साढ़े छह बजे होटल गया था। रात को होटल के एक कर्मचारी से हमले की खबर मिली। अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। पारस की दो बहनों में वह इकलौता भाई था। अस्पताल में पारस के शव को देखकर दोनों बहनें बेसुध हो गईं। वहीं, पिता मदनलाल सदमे में अस्पताल के बाहर बैठे रहे।

परिजनों को हमलावरों की नहीं है जानकारी

परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले पारस का किसी से झगड़ा हुआ था और वह करीब 15 दिन तक होटल नहीं गया था। हाल ही में उसने दोबारा काम शुरू किया था। फिलहाल, हमलावर कौन थे, इसका कोई स्पष्ट सुराग नहीं है।

गुस्से में बहन ने अस्पताल में युवक से की मारपीट

रात करीब 11 बजे जब पुलिस किसी अन्य मामले के आरोपित को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आई, तो मृतक की बड़ी बहन ने उस युवक को हमलावर समझकर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया और बताया कि वह युवक इस घटना से संबंधित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here