उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित एक निजी विद्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई, जब छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने 8वीं कक्षा के एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। स्कूल परिसर में हुई इस घटना से शिक्षक और छात्र दहशत में आ गए। घायल छात्र को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीड़ित छात्र की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के हरवारा इलाके में रहने वाले श्याम कुमार झूंसी स्थित दुर्वासा इंटर कॉलेज में सहायक लिपिक हैं। उनका बेटा दक्ष भारतीय, धूमनगंज के एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। परिजनों के अनुसार, घटना लंच ब्रेक के दौरान उस समय हुई जब दक्ष अपने साथियों के साथ बातचीत कर रहा था। तभी छठी कक्षा का एक छात्र वहां आया और अपशब्द कहने लगा।
पीठ पर चाकू से किए कई वार
विरोध करने पर आरोपी छात्र ने जेब से चाकू निकाला और दक्ष की पीठ पर कई बार वार किया। घायल अवस्था में दक्ष चीखता हुआ स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस तक पहुंचा, जहां समय पर हस्तक्षेप से उसकी जान बच सकी। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही दक्ष की मां मनीषा देवी ने धूमनगंज थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी।
स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
परिजनों का कहना है कि आरोपी छात्र ने हाल ही में स्कूल में दाखिला लिया था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि वह चाकू लेकर स्कूल में कैसे प्रवेश कर सका।
धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि एक निजी स्कूल में छात्र पर हमला करने की घटना की जांच की जा रही है। घायल छात्र का इलाज जारी है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।