यूक्रेन में एक अहम राजनीतिक बदलाव के तहत देश की अर्थव्यवस्था मंत्री यूलिया स्विरीडेन्को को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। वे अमेरिका के साथ खनिज समझौते की मुख्य वार्ताकार रही हैं और 2022 में रूस के हमले के बाद से प्रधानमंत्री बनने वाली पहली नई नेता हैं। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सरकार में इस फेरबदल के ज़रिए युद्ध से जूझ रहे देश में नई ऊर्जा भरने की कोशिश की है। इसके साथ ही घरेलू हथियार निर्माण को बढ़ावा देना भी उनकी प्राथमिकता है।
स्विरीडेन्को उन भरोसेमंद अधिकारियों में हैं, जिनके नेतृत्व में राष्ट्रपति सरकार के रणनीतिक एजेंडे को आगे ले जाना चाहते हैं। सरकार के इस पुनर्गठन को यूक्रेन के भीतर हालांकि कोई बड़ा बदलाव नहीं माना जा रहा है, लेकिन इसे लंबे संघर्ष से थके समाज के लिए एक सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
डेनिस शमिहाल को मिल सकती है रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषणा कर चुके डेनिस शमिहाल अब रक्षा मंत्रालय की कमान संभाल सकते हैं। वे 2020 से प्रधानमंत्री रहे हैं और यूक्रेन के सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाले नेता माने जाते हैं। युद्ध के दौरान रक्षा मंत्रालय का बजट सबसे बड़ा रहा है, और माना जा रहा है कि शमिहाल को वहां स्थायित्व और प्रभावी नियंत्रण के लिए नियुक्त किया जा सकता है।
पूर्व रक्षा मंत्री रुसतेम उमेरोव के कार्यकाल पर उठे सवाल
रुसतेम उमेरोव के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय पर कई बार अनियमितताओं और गलत प्रबंधन के आरोप लगे। भले ही उन्होंने विभिन्न सुधारों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया हो, लेकिन खरीद प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की कमी और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न बने रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी सक्रियता के बावजूद, घरेलू संचालन को लेकर आलोचनाएं होती रहीं।
प्रधानमंत्री पद के लिए स्विरीडेन्को की पसंद क्यों बनी?
यूलिया स्विरीडेन्को को एक ईमानदार, कर्मठ और रणनीतिक दृष्टिकोण वाली अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ महत्वपूर्ण आर्थिक एवं खनिज समझौतों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है। साथ ही वे राष्ट्रपति जेलेंस्की की भरोसेमंद टीम का हिस्सा मानी जाती हैं।
घरेलू रक्षा उत्पादन को मिलेगी प्राथमिकता
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वे स्विरीडेन्को और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडोरोव के साथ नजर आए। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले महीनों में घरेलू हथियार उत्पादन, ड्रोन आपूर्ति, आर्थिक नियमों में सरलता और सामाजिक सहायता कार्यक्रमों की प्रभावी डिलीवरी पर ज़ोर रहेगा।